Untitled Page
Go Back
पौधारोपण अभियान

दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, दयाल सिंह कॉलोनी, करनाल के एनसीसी कैडेट्स और छात्रों ने 7 हरियाणा बटालियन एनसीसी करनाल के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपने घर आंगन और सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण अभियान चलाया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या सुषमा देवगन ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि अपने जीवन को सुरक्षित रखने के लिए और भावी पीढ़ी को शुद्ध एवं स्वच्छ वातावरण देने के लिए पौधारोपण अभियान को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए। दिन प्रतिदिन में बढ़ रहे तापमान को नियंत्रित करने के लिए पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है। अपने जीवन में एक से अधिक पौधे लगाकर उनको बड़ा करने की जिम्मेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। इस अवसर पर एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर केवल कृष्ण ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स और विद्यालय के छात्रों ने इस अभियान में बढ़ चढ़कर  भाग लिया।


lightbox galleryby Curtinatech.com