News & Events
Go Back
04-Mar-2025

आर्य कन्या गुरुकुल मोर माजरा करनाल में खेलों के माध्यम से खिलाड़ियों को शिक्षा शुल्क में रियायत _ आर्य कन्या गुरुकुल मोर माजरा करनाल में खेलों अकादमी ट्रायल में शामिल खेल कबड्डी, हॉकी, जूडो, रेसलिंग, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल ,एथलेटिक्स। जिसका आयु वर्ग जूनियर और सब जूनियर का ट्रायल दिनांक   06/03/2025  को होना निश्चित हुआ है जो भी छात्रा खिलाड़ी इन खेलों में ट्रायल देने के इच्छुक है वह खेल में नामांकन के लिए अपने जरूरी दस्तावेज जैसे जन्म प्रमाण पत्र आधार कार्ड अवश्य साथ लेकर आए यह सभी छात्रा खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। जो खिलाड़ी  राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर मैडल प्राप्त कर चुकी हैं उनको शिक्षा शुल्क में रियायत दी जाएगी। जिन खिलाड़ियो का सलेक्शन होगा वह खिलाड़ी गुरुकुल विद्यालय में दाखिला ले सकते हैं । यहां पर हरियाणा सरकार की ओर से हॉकी, कबड्डी और जुडो खेल की नर्सरी चल रही है। खेलों इंडिया कबड्डी साई सेंटर भी हैं। गुरुकुल में प्रशिक्षित खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय -स्तर, राष्ट्रीय- स्तर, राज्य-स्तर पर अपना परचम लहरा चुकी है गत वर्षों में 75  खिलाड़ी सरकारी पदों पर चयनित हुई है। यहां पर इंडोर और आउटडोर सभी खेलो का प्रशिक्षण अनुभवी व प्रशिक्षित कोच के माध्यम से दिया जाता हैं। खिलाड़ियों के समुचित प्रशिक्षण व विकास के लिए हमारी खेल समिति निरंतर प्रयासरत हैं। दूरभाष:9728198852,9466306972 8222000546,8222000523